2. ईद को लेकर बाजार में कपड़े, जूते, चूडिय़ां व श्रृंगार के सामान की विक्री परवान पर

विदित हो कि ईद ऐसा पर्व है, जिसमें हर कोई नया कपड़ा के साथ ही नये-नये सामान की खरीद करता है.

By RANA GAURI SHAN | March 20, 2025 6:05 PM
an image

मुंगेर ईद की तैयारी को लेकर मुंगेर शहर के बाजारों में गुरूवार को काफी भीड़ लगी रही. जहां महिलाओं ने ईद को लेेकर जमकर खरीदारी की. नए कपड़े, जूते, चूडिय़ां, श्रृंगार के सामान से लेकर जरूरत के सामान की खूब खरीदारी हुई. महिला, पुरूष हो या फिर बच्चे सभी ने अपनी पसंद के कपड़ों की खरीदारी की. युवा जींस और टी-शर्ट तो महिलाएं सूट और डिजाइनर साडिय़ों की खरीदारी करती दिखीं. बच्चों के लिए शेरवानी, कुर्ता, पायजामा और टोपी खरीदी गई. साथ ही सेवईयां, खजूर, खीर अन्य पकवानों के लिए भी खरीदारी की गई. ईद का त्योहार अब धीरे-धीरे नजदीक आता जा रहा है. कल शुक्रवार को रमजान के तीसरे जुम्मे की नमाज अदा की जाएगी और इसके साथ ही अब रोजगार ईद का इंतजार प्रारंभ कर दिए हैं. तीसरे जुमे की नमाज को लेकर जहां मुंगेर शहर के जामा मस्जिद, किला मस्जिद, मकससदपुर व खानकाह रहमानी सहित विभिन्न मस्जिदों में बड़ी संख्या में मुसलमान भाई शामिल होंगे और जुम्मे की नमाज में अल्लाह ताला से दुआ करेंगे. इधर बाजार की रौनक परवान पर है. विदित हो कि ईद ऐसा पर्व है, जिसमें हर कोई नया कपड़ा के साथ ही नये-नये सामान की खरीद करता है. ईद के अंतिम मौके पर चौक बाजार से लेकर, गांधी चौक, बाटा चौक, बेकापुर में जहां कपड़े की खरीददारी हो रही है. वहीं नीमतल्ल के बाजार में सेवैंयां की बाजार सजी है. कपड़े के साथ ही जूते, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, ड्राई फ्रूट के दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है. धूप और गर्मी के कारण ईद की खरीदारी शाम को अधिक हो रही. वैसे गुरूवार को मौसम सुहाना रहने के कारण दिन में भी बाजार गुलजार रही. यहां तक कि नमाज अदा करने के दौरान रोजेदारों द्वारा पहनी जाने वाली टोपियों की दुकान पर भी भीड़ दिखी. बाजार में टोपियां 10 रुपये से लेकर दो सौ रुपये कीमत की उपलब्ध हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version