पारा 42 के पार, चिलचिलाती धूप व तपिश ने बढ़ायी मुश्किल

गर्मी ने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर ही दिया है. रविवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा.

By BIRENDRA KUMAR SING | May 11, 2025 7:32 PM
feature

टेंपरेचर का टॉर्चर. इस सीजन में पहली बार पारा पहुंचा 43 डिग्री सेल्सियस, दोपहर में सड़क हुई वीरान

आसमान से बरस रही आग, झुलस रहे लोग

दोपहर में बाजार में छाया रहा सन्नाटा

आग उगलती धूप व लू चलने के कारण दोपहर में बाजार में सन्नाटा छाया रहा. गर्म हवा के थपेड़ों से बचने के लिए लोग अपने घरों में कैद होकर गये. वे जरूरी काम से ही घर से बाहर निकल रहे हैं. इस कारण पूरे दिन बाजार व सड़कों पर आम दिनों की तुलना में भीड़-भाड़ कम दिख रही है. शाम पांच बजे के बाद जब धूप कम हो रही है तो लोग बाजार करने पहुंच रहे हैं. इसका असर व्यवसाय पर भी पड़ रहा है.

आम-बेल की शरबत व ईख के जूस की बढ़ी डिमांड

मुंगेर.

—————————————-

अस्पतालों में भी बीमार की बढ़ती जा रही संख्या

मुंगेर.

गर्मी के कारण आमजन परेशान हो रहे हैं. गर्म हवा से बचने के लिए लोग घरों से बाहर निकलने पर अपना चेहरा दुपट्टे या गमछी से पूरी तरह ढंक कर निकल रहे हैं. बढ़े तापमान के कारण डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर उम्र के लोग इसकी जद में आ रहे हैं. सदर अस्पताल में भी डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. चिकित्सकों की माने तो बढ़ती गर्मी के बीच सावधानियां बरतें और खानपान का ध्यान रखें. चिकित्सकों का कहना है कि डिहाइड्रेशन होने पर ब्लड प्रेशर की समस्या हो जाती है, जिससे मरीज चक्कर खाकर गिर सकते हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें इलेक्ट्रोलाइट देने की जरूरत होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version