निगम प्रशासन ने 15 दिनों के अंदर स्टॉल व पैसेज खाली करने का दिया अल्टीमेटम
15 दिनों में स्टॉल व पैसेज खाली करने का निगम ने दिया है अल्टीमेटम
दुकानदारों ने कहा कि पहले निगम करें एग्रीमेंट, तभी करेंगे खाली
कहते हैं मेयर
—————————-
नगर निगम की बहुमंजिला मार्केट भवन बनाने की है योजना
मुंगेर. शहर के कोतवाली थाना के सामने राजा बाजार सब्जी मंडी अवस्थित है. जिसकी कीमत वर्तमान समय में एक अरब से अधिक की है, लेकिन निगम को यहां से साल में लाख रुपये की भी आमदनी मुश्किल से हो रही है. कोरोना काल के समय से इस बाजार से किराया वसूली भी बंद है. वर्षो पुराना भवन होने के कारण यह पूरी तरह से जर्जर हो गया है. पिछले कई वर्ष से निगम प्रशासन इसे तोड़ कर प्लस टू व प्लस थ्री बहुमंजिला मार्केट भवन तैयार करने की सोच रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है