राजा बाजार पर ठनी रार : दुकानदार खाली करने से पहले निगम से चाह रहा एग्रीमेंट

मुख्य शहर में स्थित राजा बाजार को लेकर नगर निगम और दुकानदार के बीच रार ठन गयी है. निगम प्रशासन ने राजा बाजार में द्वितीय सूचना साट कर दुकानदारों को 15 दिनों के अंदर स्टॉल व पैसेज खाली करने का अल्टीमेटम दिया है.

By BIRENDRA KUMAR SING | July 4, 2025 7:40 PM
an image

निगम प्रशासन ने 15 दिनों के अंदर स्टॉल व पैसेज खाली करने का दिया अल्टीमेटम

15 दिनों में स्टॉल व पैसेज खाली करने का निगम ने दिया है अल्टीमेटम

दुकानदारों ने कहा कि पहले निगम करें एग्रीमेंट, तभी करेंगे खाली

कहते हैं मेयर

—————————-

नगर निगम की बहुमंजिला मार्केट भवन बनाने की है योजना

मुंगेर. शहर के कोतवाली थाना के सामने राजा बाजार सब्जी मंडी अवस्थित है. जिसकी कीमत वर्तमान समय में एक अरब से अधिक की है, लेकिन निगम को यहां से साल में लाख रुपये की भी आमदनी मुश्किल से हो रही है. कोरोना काल के समय से इस बाजार से किराया वसूली भी बंद है. वर्षो पुराना भवन होने के कारण यह पूरी तरह से जर्जर हो गया है. पिछले कई वर्ष से निगम प्रशासन इसे तोड़ कर प्लस टू व प्लस थ्री बहुमंजिला मार्केट भवन तैयार करने की सोच रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version