मुंगेर
वार्निंग लेबल से मात्र 1.79 नीचे बह रही गंगा
तेजी से गांव की ओर बढ़ रहा गंगा का पानी
बाढ़ से 38 पंचायत के 3.12 लाख की आबादी होती है प्रभावित
मुंगेर : जिले के छह प्रखंड मुंगेर सदर, बरियारपुर, धरहरा, जमालपुर, असरगंज एवं हवेली खड़गपुर बाढ़ से प्रभावित होते हैं. इन छह प्रखंडों के 38 पंचायत के 291 गांव बाढ़ ग्रस्त होते हैं. यहां निवास करने वाले 74 हजार से अधिक परिवार है. जिसकी आबादी 3.12 लाख है, जो बाढ़ से प्रभावित होती है. मुंगेर में बाढ़ का वार्निंग लेकर 38.33 मीटर है और खतरे का निशान 39.33 मीटर है. खतरे के निशान को जैसे ही पानी पार करता है, वैसे ही बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है