पति से विवाद के बाद महिला ने फंदे से लटककर दे दी जान

जमालपुर थाना क्षेत्र के छोटी केशवपुर टोरील मंडल बालिका विद्यालय समीप निवासी 30 वर्षीय महिला ने पति से विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

By DHIRAJ KUMAR | June 30, 2025 10:45 PM
an image

जमालपुर.

जमालपुर थाना क्षेत्र के छोटी केशवपुर टोरील मंडल बालिका विद्यालय समीप निवासी 30 वर्षीय महिला ने पति से विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि मृतक महिला गायत्री कुमारी रेल कर्मचारी दिनेश साहू की पत्नी थी. रेल कर्मचारी रेल इंजन कारखाना जमालपुर में डब्ल्यूआरएस-3 शॉप में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है. उसे 7 वर्ष का एक पुत्र और दो वर्ष की एक पुत्री है. वह मिथिलेश कुमार गुप्ता के किराए के मकान में रहती थी. परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह गायत्री कुमारी का उसके पति दिनेश साहू से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. मृतका के बच्चों ने बताया कि झगड़े के बाद कुछ देर गायत्री कुमारी घर का काम करती रही. वहीं अपराह्न 3 बजे वह कमरा बंद कर लिया. जब वह काफी देर नहीं निकली तो आसपास के लोगों को बुलाया. इसके बाद दरवाजा को तोड़ा गया तो पाया कि गायत्री देवी ने कमरे में फांसी लगा ली थी. पीएसआई सरगम राज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version