युवक ने गला में फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी एसएफएल की टीम

शामपुर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में बुधवार को एक युवक ने गला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

By ANAND KUMAR | May 14, 2025 8:18 PM
feature

परिजन इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या की जता रहे आशंका प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. शामपुर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में बुधवार को एक युवक ने गला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर एसडीपीओ और शामपुर पुलिस एफएसएल टीम के साथ पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, परिजन इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बता रहे हैं. बताया जाता है कि कुल्हड़िया गांव निवासी 33 वर्षीय राजू हांसदा अपने कमरे में सोया हुआ था. सुबह जब गांव के दोस्त राजू को काम पर ले जाने के लिए उसका घर पहुंचा तो पता चला कि वह अभी तक सोया हुआ है. जब कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. इसके बाद उसके दोस्त और आसपास के लोग सीढ़ी लगाकर वेंडिलेशन से अंदर झांका तो देखा कि राजू दीवार के सहारे रस्सी लगाकर फंदा से झूल रहा है. आनन-फानन में परिजनों व दोस्तों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और इसकी सूचना शामपुर पुलिस को दी. जिसके बाद एसडीपीओ अनिल कुमार, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच करने लगे. वहीं परिजन और मृतक राजू के दोस्तों ने बताया कि राजू ने आत्महत्या नहीं की है. बल्कि उसकी हत्या हुई है. इसके बाद एफएसएल की टीम को बुलाया गया. जिसने मृतक के कमरे से नमूना इकट्ठा किया. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि देर रात गांव में चोर देखे जाने पर लोग रातभर रतजगा कर रहे थे. इसमें राजू हांसदा भी था. एसडीपीओ ने इसे हत्या नहीं आत्महत्या करार दिया. मृतक मजदूरी करता था और घर पर अपने एक पुत्र के साथ रहता था. पत्नी बाहर रहती थी. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version