हवेली खड़गपुर. नगर परिषद क्षेत्र के आइबी रोड में भूतपूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद के मकान में रह रही एक किरायेदार के कमरे से चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली. बताया जाता है कि किराये पर रह रही आरएसके उच्च विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक आभा रानी सिन्हा होली की छुट्टी पर मुंगेर गयी थी. लेकिन चोरों ने बंद कमरे का फायदा का उठाते हुए होली की रात कमरे का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने कमरे में रखे टीबी सहित कई सामानों की चोरी कर ली. सुबह स्थानीय लोगों ने कमरे का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना किराए पर रह रही प्रधानाध्यापक और मकान मालिक को दी. इसके बाद प्रधानाध्यापक खड़गपुर पहुंची और इसकी सूचना पुलिस को दी.
संबंधित खबर
और खबरें