हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना घटित हो रही है. बावजूद पुलिस चोरी की घटना पर लगाने में विफल साबित हो रही है. इस बार दुस्साहसी चोरों ने सोमवार की देर रात खड़गपुर एसडीपीओ के आवास सह कार्यालय से महज 50 गज की दूरी पर फास्टफूड और एक चाय की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया गया कि रंजीत कुमार की फास्ट फूड दुकान और उसी दुकान से सटा अरुण साह की चाय दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने लगभग 15 हजार से अधिक के सामानों की चोरी कर ली. सुबह जब दोनों दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचे तो दुकान में हुई चोरी को लेकर खड़गपुर थाना के डायल 112 को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चोरी की जानकारी ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें