– मॉडल अस्पताल में मंगलवार से सिर्फ शुरू होगा इमरजेंसी वार्ड का संचालन
मॉडल अस्पताल में अब भी कई कमियां है. कई कार्य चल रहे हैं. ऐसे में बीएमएसआईसीएल को पत्र भेजा जा रहा है. जिसमें एक सप्ताह के अंदर सभी कमियों को पूरा करते हुए कार्य समाप्त करने को कहा गया है. जिसके बाद ही मॉडल अस्पताल को मरीजों के लिए आरंभ किया जायेगा. हलांकि मंगलवार से इमरजेंसी वार्ड को मॉडल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जायेगा. उक्त बातें शुक्रवार को मॉडल अस्पताल निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने कही.
निरीक्षण में मिली कई कमियां
कार्य पूर्ण होने के बाद ही लिया जायेगा हैंडओवर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है