हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के ललियाडीह गांव में सोमवार को मूंग के फसल को गाय द्वारा चर लिये जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से दो-दो लोग घायल हो गए. घटना के संबंध में घायल पहाड़पुर गांव निवासी सुधीर सिंह ने बताया कि ललियाडीह गांव निवासी वरुण यादव ने अपने गाय को मेरे खेत में लगे मूंग के फसल को चरा दिया. जब इसकी शिकायत की तो वरुण यादव तथा उसके परिवार के सदस्यों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिससे मैं और मेरा बेटा अवनीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं दूसरे पक्ष से वरुण यादव की पत्नी रजनी देवी तथा उसका पुत्र सुजल कुमार घायल हो गया. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खड़गपुर में चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें