बिजली आपूर्ति ठप रहने से मचा हाहाकार, बीएसईबी के क्षेत्रीय कार्यालय में विद्यार्थियों ने किया हंगामा

निर्धारित पांच घंटे के बदले सात घंटे तक बिजली कटे रहने से लोगों की दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित रही

By BIRENDRA KUMAR SING | May 13, 2025 8:30 PM
an image

– पांच घंटे के बदले सात घंटे तक कटी रही बिजली, भीषण गर्मी में उबलते रहे लोग

भीषण गर्मी में मेंटनेंस के नाम पर मंगलवार को सात घंटे तक शहर मेें बिजली आपूर्ति ठप रही. शहर के कर्णचौड़ा शक्ति उप केंद्र से जुड़े पांच फीडरों में लोग परेशान रहे. जिसके साइड इफेक्ट काफी बुरा रहा. एक ओर जहां निर्धारित पांच घंटे के बदले सात घंटे तक बिजली कटे रहने से लोगों की दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित रही और लोग भीषण गर्मी में उबलते रहे. वहीं दूसरी ओर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में बिजली नहीं रहने से काम काज बुरी तरह से प्रभावित रही. जिसके कारण दूर-दूर से आये छात्र-छात्राओं ने जमकर बबाल काटा.

पांच घंटे के बदले सात घंटे कटी रही बिजली, उबलते रहे लोग

विद्युत विभाग ने पूर्व सूचना के तहत मंगलवार की सुबह 7 बजे कर्णचौड़ा शक्ति उप केंद्र से पांचों फीडर किला, सोझी घाट, योगाश्रम, टाउन एवं अस्तपाल फीडर की बिजली काट दी. सुबह 7 बजे बिजली कटने के कारण लोगों की दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित रही. जैसे-तैसे लोगों ने पूर्व सूचना के अनुसार पांच घंटे तक समय काटा. लेकिन मंगलवार की पूर्वाह्न जब 11 बजे बाद भी बिजली आपूर्तिै बहाल नहीं हुई तो लोगों की परेशानी बढ़ गयी. एक और जहां इंवर्टर डिस्चार्ज हो गया. वहीं पानी की टंकी भी खाली हो गयी. इतना ही नहीं पूर्वाह्न 11 बजे के बाद जब बिजली नहीं आयी तो एक-एक मिनट भी बिजली के बिना रहना लोगों का मुश्किल हो गया. क्योंकि उसके बाद आसमान से आग बरसने लगी थी. लोग बिना बिजली के घरों में उबलते रहे. खास कर जब बच्चे स्कूल से तपती दोपहरी में घर पहुंचे तो बिजली के कारण पंखा, कूलर, एसी सभी बंद मिले. जिसने बच्चों की परेशानी को काफी बढ़ा दिया. अपराह्न 1:20 बजे के बाद बिजली 10-15 मिनट के लिए आयी. लेकिन फिर कट गयी. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी बढ़ गयी. अपराह्न 2 बजे के बाद बिजली की आपूर्ति नियमित हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली.

बिजली नहीं रहने से बीएसईबी के क्षेत्रीय कार्यालय में काम-काज ठप

शहर के छोटी केलाबाड़ी स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में मंगलवार को बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण काम-काज पुरी तरह से प्रभावित रही. जिसके कारण दूर-दूर से प्रमाण पत्रों में शुद्धिकरण कराने पहुंचे छात्र-छात्राओं का काम नहीं हो पाया. जिसके कारण विद्यार्थियों ने हंगामा किया. बताया जाता है कि मार्कशीट, सर्टिफिकेट में सुधार, खोया माइग्रेशन प्राप्त करने शेखपुरा, खगड़िया, बरबीघा, बेगूसराय सहित दूर दूर से छात्र पहुंचे थे. लेकिन बिजली आपूर्ति बाधित रहने और कार्यालय में लगे जेनरेटर खराब रहने के कारण विद्यार्थियों का काम नहीं हुआ. खगड़िया निवासी छात्र सरगुन कुमार, बेगूसराय निवासी राकेश कुमार ने बताया कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए वह लोग अपने अपने सर्टिफिकेट प्राप्त करने और सर्टिफिकेट में सुधार कराने आये थे. सुबह में ही कार्यालय आ गये थे. लेकिन बिजली कटे रहने की बात कह कर काम नहीं किया गया. क्योंकि जेनरेटर भी खराब था. जिसके कारण इस भीषण गर्मी में हमलोगों के अलावे अन्य छात्र-छात्रा भी परेशान रहे. कार्यालय के प्रधान क्लर्क राम प्रवेश चौधरी ने बताया कि जेनरेटर चलाने का प्रयास किया गया लेकिन हर दो मिनट पर पावर कट हो जा रहा है. जबकि बिजली सुबह से ही कटी हुई है. पावर की समस्या से ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हुई है. पावर आने के बाद भी कंप्यूटर चलेगा और काम -काज होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version