शहर के कई हिस्सों में दिन भर गुल रही बिजली, परेशान रहे उपभोक्ता

शहर के कई हिस्सों में शुक्रवार को दिन भर अघोषित तौर पर बिजली कटी रही.

By RANA GAURI SHAN | July 11, 2025 8:18 PM
an image

मुंगेर. शहर के कई हिस्सों में शुक्रवार को दिन भर अघोषित तौर पर बिजली कटी रही. इस कारण दिन में भी लोग बिजली के लिए परेशान रहे. इस कारण व्यवसासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं आम उपभोक्ता भी परेशान रहे. बिजली विभाग के प्रति उनकी नाराजगी साफ दिखाई पड़ रही थी. बताया जाता है कि अस्पताल फीडर से जुड़े शहरी क्षेत्र में 10 बजे अचानक बिजली कट गयी. बिजली आने का शहरवासियों ने इंतजार किया. लेकिन बिजली नहीं आयी. इस कारण घरों में लगा इंवर्टर डिस्चार्ज हो गया. वहीं टंकी का पानी खाली हो गया. दुकानों में लगे इंवर्टर डिस्चार्ज होने से व्यापारियों को जेनरेटर का सहारा लेना पड़ा. शहर के बड़ी बाजार, अस्पताल रोड, मुख्य बाजार का कुछ भाग सहित बाजार का अन्य क्षेत्र इससे प्रभावित रहा. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मुंगेर के सहायक विद्युत अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि अस्पताल फीडर की पूरी तरह से बिजली नहीं काटी गयी थी. बड़ी बाजार में 11 हजार तार की बदली की जा रही थी. चार-पांच ट्रांसफॉर्मर का लाइन काट कर तार बदली करने का काम किया गया. काम पूर्ण होने के बाद शाम 4-5 बजे के करीब कुछ देर के लिए अस्पताल फीडर की बिजली काटी गयी थी. जो आधे घंटे में ही बहाल कर दी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version