मुंगेर. कोतवाली थाना पुलिस ने पिछले दिनों हुए चोरी मामले का उद्भेदन करते हुए तीन चोर को गिरफ्तार किया. जिसके पास से चोरी के जेबरात, मोबाइल भी बरामद किया गया. गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर चोरी की घटना में शामिल चोर और रैकी करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि शादीपुर निवासी पवन कुमार एवं बबुआ घाट निवासी एक जूनियर इंजीनियर ने 17 मई और 03 जून को कोतवाली थाना में चोरी का शिकायत किया था. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले के उद्भेदन के लिए अनुसंधान शुरू किया. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान में चोरों का पहचान किया और शादीपुर यादव टोला निवासी बिट्टू कुमार उर्फ बिट्टू यादव, पूरबसराय थाना क्षेत्र के दिलावरपुर बाड़ा निवासी सौरभ कुमार सिंह और दिलावरपुर काली स्थान निवासी सत्यम कुमार को शनिवार की रात छापेमारी कर गिरफ्तार किया. जिसके पास से चोरी का एक सोने की अंगुठी व एक मोबाइल बरामद किया. इन तीनों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर सरगना की पहचान शाहजुबैर रोड निवासी संतोष यादव के रूप की गयी है. जो स्मैक के धंधे से भी जुड़ा है. संतोष यादव ने चोरी के जेवर बेच कर जमा पैसे को जमीन कारोबार में लगाया है. इसके अलावा चोरी मामले में रेकी करने वाले की पहचान शादीपुर निवासी अमन कुमार और बादल कुमार के रूप की गयी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें