मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक (ऑनर्स) पार्ट-3, सत्र 2022-25 की परीक्षा सोमवार को दो पालियों में ली गई. दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 6549 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 149 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में तीन परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि परीक्षा के पहली पाली में 689 छात्र और दूसरी पाली में 5860 छात्र शामिल हुए. जबकि दोनों पाली में 149 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि सिर्फ कोशी कॉलेज खगड़िया परीक्षा केन्द्र से तीन परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया. अब दो दिन की परीक्षा शेष बची है. मंगलवार को दोनों पालियों में ग्रुप-सी एवं ग्रुप-डी के पेपर-8 की परीक्षा होगी. बुधवार को जनरल स्टडीज की परीक्षा होगी. पहली पाली में साइंस एवं कॉमर्स संकाय तथा दूसरी पाली में आर्ट्स संकाय के परीक्षार्थियों की जीएस पेपर की परीक्षा होगी. जीएस की परीक्षा में परीक्षार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए केन्द्र में परिवर्तन किए गए हैं. जिसकी सूचना एमयू ने जारी कर दी है और सूचना को वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें