जांच शिविर में एचआरपी वाली मिली तीन गर्भवती

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल में बने पुराने इमरजेंसी वार्ड में हुई एएनसी जांच

By AMIT JHA | June 10, 2025 12:08 AM
an image

मुंगेर. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल में बने पुराने इमरजेंसी वार्ड में सोमवार को एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया, जहां गर्भवतियों की विभिन्न प्रकार की जांच की गयी. इसमें हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली कुल तीन गर्भवती मिली. परिवार नियोजन परामर्शी योगेश कुमार ने बताया कि सोमवार को एएनसी जांच शिविर में कुल 76 गर्भवतियों का प्रसव पूर्व जांच डॉ स्वाति अटोलिया ने की. इसमें गर्भवतियों का बीपी, सुगर, वजन, हाईट सहित अन्य जांच हुई. इस दौरान हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की 3 गर्भवती मिली. जिसकी सभी जांच दोबारा हुई. उन्होंंने बताया कि एचआरपी वाली गर्भवतियों पर विशेष नजर रखी जानी है. इसे लेकर ऐसी गर्भवतियों को विशेष चिकित्सीय सलाह दी गयी है. वहीं दोबारा 21 जून को लगने वाले एएनसी जांच शिविर में एचआरपी की गर्भवतियों की जांच की जायेगी. इसके अतिरिक्त संबंधित गर्भवती के क्षेत्र की आशा को उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version