गंगा में डूबने से तीन सहोदर भाई-बहन की मौत, घर में मचा कोहराम

घर में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया

By BIRENDRA KUMAR SING | May 13, 2025 5:56 PM
an image

– मल्लाह ने मां-बेटी की बचाई जान, गम में डूबा पूरा परिवार, गंगा घाट पर उमड़ी भीड़ मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गंगा घाट पर मंगलवार की सुबह मां के साथ गंगा स्नान करने गये तीन सहोदर भाई-बहन की डूबने से मौत हो गयी. जबकि गंगा किनारे मौजूद मल्लाह ने नाव का सहारा लेकर मां और एक बेटी को बचा लिया. मृतक भाई-बहन कल्याणचक गांव के रहने वाले थे. घटना की सूचना पर गंगा घाट पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. जबकि घर में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. बताया जाता है कि कल्याणचक गांव निवासी संजय यादव की पत्नी रेणू देवी अपने 20 वर्षीय बेटी शालू कुमारी, 18 वर्षीय बेटी मांडवी कुमारी, 16 वर्षीय बेटा हर्ष कुमार एवं 12 वर्षीय बेटा अमन कुमार के साथ मंगलवार की सुबह गंगा स्नान करने के लिए मिर्जापुर बरदह गंगा घाट पर गयी थी. गंगा स्नान करने के दौरान सभी गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. घाट पर मौजूद एक नाविक की जब नजर पड़ी तो वह नाव लेकर उधर तेजी से पहुंचा. नाविक ने अपने प्रयास से मां रेणू देवी और मांडवी को बचा कर बाहर निकाला. लेकिन तीन भाई-बहन शालू, हर्ष और अमन ने जलसमाधी ले ली. सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोर की मदद से तीनों को गंगा से निकाल कर सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया. इधर पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद कल्याणचक गांव में जहां मातम पसरा हुआ है. वहीं पूरा क्षेत्र इस घटना से मर्माहत है. जिला आपदा प्रभारी कुमार अभिषेक ने बताया कि सदर सीओ की रिपोर्ट मांगा गया है. रिपोर्ट मिलते ही मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से तत्काल चार लाख रुपया सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेंगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version