Bihar Tourism: पूर्व बिहार का तिलडीहा मंदिर बनेगा भव्य पर्यटन स्थल, विकास के लिए 15.44 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण

Bihar Tourism: तिलडीहा मंदिर का 5.28 करोड़ रुपये से विकास होगा. मंदिर को सांस्कृतिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए 15.44 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. पर्यटन विभाग ने जमीन के लिए 2.64 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं.

By Anand Shekhar | January 18, 2025 7:57 PM
an image

Bihar Tourism: पूर्वी बिहार के प्रसिद्ध सिद्धपीठ तिलडीहा दुर्गा मंदिर की भव्यता और धार्मिक महत्व को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी प्रयासरत हैं. यह मंदिर मुंगेर और बांका जिले की सीमा पर स्थित है. मंदिर का पूर्वी भाग में बांका जिले में है, जबकि पश्चिमी भाग में मुंगेर जिला है. मंदिर के लिए पर्यटन विभाग ने 5 करोड़ 28 लाख 17 हजार 104 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है.

15.44 एकड़ जमीन में विकसित होगा तिलडीहा मंदिर

तारापुर अंचल अंतर्गत तिलडीहा मंदिर के आसपास के क्षेत्र को सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 15.44 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है और इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम किस्त के रूप में 2 करोड़ 64 लाख 8 हजार 552 रुपये की स्वीकृति भी दे दी गई है. पर्यटन विभाग के उप सचिव ने वित्त विभाग के माध्यम से महालेखाकार, बिहार पटना को पत्राचार किया है.

विभाग ने बताया कि उक्त राशि भू-अर्जन मद से जिलाधिकारी मुंगेर को निर्गत की जाएगी. जिलाधिकारी द्वारा भू-अर्जन के बाद अधिग्रहित भूमि को अपने अधीन ले लिया जाएगा. इसके बाद इसे पर्यटन विकास एवं आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए पर्यटन विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा. योजना की प्रशासनिक स्वीकृति के लिए विभागीय स्थायी वित्त समिति द्वारा 15 जनवरी 2025 को आयोजित बैठक में अनुशंसा की गई है.

उपमुख्यमंत्री के प्रयास से तिलडीहा मंदिर को मिलेगी नयी पहचान

तिलडीहा दुर्गा मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं. यहां बुनियादी सुविधाओं का सर्वथा अभाव रहा है. पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी और उनके परिवार का यहां से बेहद लगाव और आस्था है. वर्तमान में जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की आस्था भी यहां के प्रति बढ़ी है. बिहार सरकार के वित्त मंत्री सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अक्सर मंदिर में आते हैं और यहां के विकास के प्रति चिंतित रहते हैं.

तिलडीहा मंदिर के आसपास सांस्कृतिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होने से श्रावणी मेला के दौरान लाखों की संख्या में बाबा धाम जाने वाले कांवरियों को भी बेहतर सुविधा उपलब्ध हो पाएगी और तारापुर अनुमंडल का चौतरफा विकास होगा, जो इस क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

Also Read : Gaya News: ग्रामीण महिलाओं में मासिक धर्म में गड़बड़ी की समस्या सबसे अधिक, जानें डॉक्टरों की सलाह

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version