स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिए 21 जून तक आवेदन का समय
मुंगेर विश्वविद्यालय के 33 अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक के लगभग 86 हजार सीटों पर सीबीसीएस के सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर शनिवार से दोबारा आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की
By AMIT JHA | June 14, 2025 7:14 PM
मुंगेर.
मुंगेर विश्वविद्यालय के 33 अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक के लगभग 86 हजार सीटों पर सीबीसीएस के सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर शनिवार से दोबारा आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लयू प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को इच्छुक वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी कारणवश नामांकन के लिये आवेदन नहीं कर पाये थे. वैसे विद्यार्थी 14 से 21 जून के बीच विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसमें विद्यार्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रूपये ऑनलाइन जमा करना होगा. आवेदन करने के लिये मैट्रिक का प्रवेश पत्र, अंक पत्र तथा इंटर का प्रवेश पत्र व अंक पत्र अपलोड करना होगा. बता दें कि एमयू ने पूर्व में 23 मई से 10 जून के बीच स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन मांगा था. जिसमें अंतिम तिथि तक कुल 33,358 विद्यार्थियों ने अबतक आवेदन किया है. जिसमें कला संकाय में 28,596, विज्ञान संकाय में 4,461 तथा वाणिज्य संकाय में 301 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .