मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये जारी पहले मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के नामांकन की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक निर्धारित की गयी है. इस सत्र के लिये जारी पहले मैरिट लिस्ट में चयनित कुल 27,247 विद्यार्थियों में अबतक 19,963 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. बता दें कि उक्त सत्र के लिये विश्वविद्यालय ने पूर्व में 21 से 26 जुलाई तक का समय दिया गया था. जिसकी तिथि को विश्वविद्यालय द्वारा 30 जुलाई तक के लिये विस्तारित कर दिया गया है. पहले मैरिट लिस्ट में चयनित वैसे विद्यार्थी, जो अबतक नामांकन नहीं ले पाये हैं. वैसे विद्यार्थी अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराते हुये नामांकन ले सकते हैं. पहले मैरिट लिस्ट में चयनित कुल 27,247 विद्यार्थियों में अबतक 19,963 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. जिसमें कला संकाय में 16,247, विज्ञान संकाय में 3,442 तथा वाणिज्य संकाय में 274 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें