टोल फ्री व नियंत्रण कक्ष का नंबर जारी, विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का मतदाता लें जानकारी

जिले में सघन रूप से मतदाता सूची सत्यापन के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है.

By BIRENDRA KUMAR SING | July 5, 2025 7:49 PM
an image

जिलाधिकारी घूम रहे पंचायत-पंचायत, लगातार कर रहे बैठक

जिलाधिकारी ने शनिवार को खड़गपुर प्रखंड के बढ़ौना एवं भदौरा पंचायत में जाकर जहां बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश देते हुए सहयोग की अपील की, जबकि जिला मुख्यालय स्थित स्थित प्रेक्षागृह में सदर अनुमंडल के सभी पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्य सहित अन्य के साथ बैठक कर उन्हें भी इस विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में अपना सहयोग देने की अपील की. डीएम ने कहा कि जिले के सभी पंचायतों में इसके लिए सहायता केंद्र भी बनाया गया है, जहां मतदाता जाकर इसकी विशेष जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावे उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा इस कार्य से संबंधित कई सवालों के जवाब भी दिये. उन्होंने कहा कि अब मतदाता ऑनलाइन भी विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित आवेदन को अपने घर में अपने अपने मोबाइल के माध्यम भर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायत, नगर निकाय के वार्ड एवं अनुमंडल स्तर पर सहायता केंद्र संचालित किये गये है. सभी मतदाता आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना भरा हुआ फॉर्म सहायता केंद्र पर जमा कर सकते हैं. मतदाता विशेष जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 तथा मुंगेर जिला नियंत्रण कक्ष के 06344- 223025/06344- 223026/06344- 451698 नंबर पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं.

मतदाताओं का गणना प्रपत्र फॉर्म भराने में जनप्रतिनिधि करें सहयोग : डीएम

मुंगेर. विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को समाहरणालय के संवाद कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविंद कुमार की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई. इसमें जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिप सदस्य, मुखिया संघ अध्यक्ष एवं सभी प्रखंड प्रमुख ने भाग लिया, जिसमें मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को सुगमता पूर्वक संपन्न कराने तथा संबंधित जनप्रतिनिधि के क्षेत्र के शत प्रतिशत मतदाताओं का गणना प्रपत्र फाॅर्म भराने में सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि इस कार्य में बीएलओ सहित अन्य कर्मियों के साथ-साथ आप सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी अत्यंत ही महत्वपूर्ण है. बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर फाॅर्म दे तो रहे हैं. परंतु उन्हें उस क्षेत्र की समुचित जानकारी के अभाव में थोड़ी विलंब हो रही है. जिसका प्रभाव फाॅर्म वितरण कर उसे भराने पर पड़ रहा है, इसलिए आप सभी इसमें सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version