बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया.

By ANAND KUMAR | April 14, 2025 7:27 PM
feature

प्रभात खबर टोली, मुंगेर. संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. कहीं प्रभात फेरी निकाली गयी तो कहीं गोष्ठी का आयोजन किया गया. सबों ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.

हवेली खड़गपुर :

तारापुर

: लोजपा आर के कार्यकर्ताओं ने तारापुर में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि जमुई सांसद अरुण भारती एवं प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालयों में जयंती मनायी जा रही है. कार्यक्रम में डॉ सर्वेश, शशिशेखर राणा, चंद्रशेखर चौधरी, रोहित सिंह, नीतीश कुमार, विशाल आनंद, मनीराम कुमार, सौरव कुशवाहा, सुबोध कुमार सहित अन्य मौजूद थे. बेलाडीह पंचायत स्थित महादलित टोला मुसहरी, गनैली के हरपुर, बिहमा के मिल्की, अफजलनगर, धोबई, लौना सहित अन्य महादलित टोलों में जयंती मनायी गयी. राजद प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में डा. आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. मौके पर जितेंद्र सिंह कुशवाहा, रफीउज्जमा उर्फ भोलू, संजय बिंद, विजय पंजियारा, जितेन्द्र यादव, धर्मेंद्र सिंह, आदि मौजूद थे. पारामाउंट एकेडमी में बाबा साहेब की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. पारामाउंट लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार झा, वरिष्ठ सदस्य परिमल किशोर झा, प्रबंध निदेशक श्वेता मंजरी, प्रबंधक कुमारी अनुराधा, प्राचार्य उमेश पाठक, उप प्राचार्य सुरजीत पांडा, एकेडमिक इंचार्ज अलीम उद्दीन सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आंबेडकर के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.

संग्रामपुर

असरगंज

: प्रखंड क्षेत्र के अद्रास गांव में जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह की अध्यक्षता में आंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. वक्ताओं ने आंबेडकर के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर शिव शक्ति सिंह, धर्मेंद्र कुमार, मनोरंजन सिंह, कैलाश मंडल, नित्यानंद पासवान, सहित अन्य मौजूद थे. इधर लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष उदय पासवान की अध्यक्षता में आंबेडकर जयंती मनायी गयी. मौजूद लोगों ने बाबा साहेब के चित्र पर माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर चंदन कुमार, नीतेश कुमार चंद्रिका, कृष्ण रविदास, रूपन रविदास, चंदन रजक, प्रमोद रजक, गरीब पासवान, सुभाष ठाकुर सहित ग्रामीण मौजूद थे.

बरियारपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version