स्नातक सेमेस्टर-2 व 4 में नामांकन की तिथि खत्म
————————————-
बिना विलंब शुल्क 21 जुलाई तक भरें परीक्षा फॉर्म
————————————–
23 जुलाई से आरंभ होगी स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा
मुंगेर . एमयू अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 बैकलॉग की परीक्षा 23 जुलाई से आरंभ करेगा. हलांकि उक्त सत्र की परीक्षा में पहले सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा 23 से 29 जुलाई तक होगी. जिसके बाद 30 जुलाई से ऑनर्स विषयों की परीक्षा होगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-2 के सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा पांच केंद्रों पर 23 जुलाई से आरंभ होगी. जो 29 जुलाई तक प्रतिदिन दो पालियों में होगी. वहीं ऑनर्स विषयों की परीक्षा 30 जुलाई से एक अगस्त तक पांच केंद्रों पर दो पालियों में ली जायेगी. उन्होंने बताया कि उक्त सत्र की परीक्षा के लिये पूर्व में ही परीक्षा का शेड्यूल व केंद्र की जानकारी से संबंधित सूचना जारी कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है