मुंगेर. एमयू ने अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-3 में नामांकन को लेकर 26 मई से दोबारा पोर्टल खोला है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि स्नातक पार्ट-3 में नामांकन को लेकर वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में नामांकन से वंचित रह गये थे. वैसे विद्यार्थियों को 26 मई से दोबारा नामांकन का मौका दिया गया है. जिसमें 30 मई तक विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं. वहीं नामांकन के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेजों का सत्यापन करना अनिवार्य होगा. नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उक्त विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म भराया जायेगा. इधर पूर्व की प्रक्रिया को मिलाकर उक्त सत्र में कुल 24,588 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. जिसमें कला संकाय में 21,862, विज्ञान संकाय में 2,397 तथा वाणिज्य संकाय में कुल 329 विद्यार्थियों ने अबतक नामांकन लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें