जमालपुर. रेल इंजन कारखाना जमालपुर के बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र के भव्य सभागार में बुधवार को सेफ लाइफ फाउंडेशन के बैनर तले सड़क सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसकी अध्यक्षता मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद बरनवाल ने की. मुख्य अतिथि मुंगेर यातायात पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन थे. मुख्य कारखाना प्रबंधक ने कहा कि मनुष्य का जीवन अमूल्य है. जिंदगी हमेशा लोगों को सोच समझकर जीना चाहिए. उन्होंने कहा कि सड़क पर चलने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और अपने वाहन को हमेशा धीमी गति से चलना चाहिए, क्योंकि दुर्घटना से देर भली होती है. उन्होंने कहा की तीव्र गति से वाहन चलाने के कारण ही लाखों लोगों की कीमती जीवन मिनट में ही सिमट कर रह जाती है. सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करना आम लोगों की जिम्मेदारी है. यातायात डीएसपी ने कहा कि सड़क सुरक्षा आम नागरिकों की ही नहीं, बल्कि सभी अधिकारियों की भी जिम्मेदारी है. सड़क पर हमेशा पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं सावधानीपूर्वक चलना चाहिए. जब भी दो पहिया वाहन को चलाएं तो हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें. साथ ही सड़कों पर हमेशा तेज ड्राइव नहीं करें. सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें चार पहिया वाहन के उपयोग के समय हमेशा सीट बेल्ट लगाकर ही चलें वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग कभी नहीं करें. वाहन चलाते समय धूम्रपान एवं किसी प्रकार का नशा किये पाए जाने पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाती है.मंच संचालन हीरो राजन ने किया. मौके पर उप मुख्य यांत्रिक अभियंता डॉ अभ्युदय, सौरभ कुमार, प्रीतम कुमार, बीपीजेड मिंज, सरोज कुमार, रंजीत कुमार यादव, रवि राजपूत, आफताब आलम आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें