अंतरराष्ट्रीय नर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने नर्स के दायित्व पर डाला प्रकाश
प्रशिक्षु छात्राओं ने नर्सिंग पेशे को मानव सेवा का सर्वोच्च उदाहरण बताते हुए इसे अपनाने पर गर्व प्रकट किया और सामाजिक कुरीतियों जैसे भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, एसिड एटेक पर प्रभावशाली रोल प्ले के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया. इन प्रस्तुतियों के जरिए उन्होंने इन बुराइयों से होने वाले दुष्प्रभावों को उजागर किया. इसके अतिरिक्त प्रशिक्षुओं ने हास्य व्यंग्य व सामाजिक सरोकारों पर आधारित कविताएं प्रस्तुत कर दर्शकों को जहां खूब गुदगुदाया, वहीं सोचने पर मजबूर कर दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने लोकप्रिय सामाजिक फिल्मी गीतों की धुन पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की. जिसे देख उपस्थिति अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा. प्रभारी प्राचार्या नाएमा खान एवं शिक्षिका लीली भारती ने नर्सिंग पेशे की गरिमा पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षुओं को उनके कर्तव्यों के प्रति सजग और संवेदनशील बनने की प्रेरणा दी. संचालन प्रशिक्षु छात्रा मुस्कान कुमारी, स्नेहा कुमारी, निशा प्रवीण ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है