यात्री ट्रेन व गुड्स ट्रेन की देखरेख के लिए रेल कर्मियाें को प्रशिक्षण

यात्री ट्रेन व गुड्स ट्रेन की देखरेख के लिए रेल कर्मियाें को प्रशिक्षण

By AMIT JHA | July 25, 2025 12:35 AM
an image

जमालपुर. जमालपुर स्टेशन के रिज़र्व लॉन्ज में गुरुवार को रेलवे के ओपन लाइन के रनिंग स्टाफ के लिए सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता भागलपुर के एरिया ऑफिसर प्रवीण कुमार तथा संचालन स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने किया. सुरक्षा सम्मेलन में रेल कर्मियों को यह बताया गया कि वास्तव में लोड स्टेबलिंग के समय क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए. बताया गया कि स्टेशन पर खड़े यात्री ट्रेन या गुड्स ट्रेन को कैसे सुरक्षित रखा जाए. साथ ही रेल कर्मियों को वर्तमान स्थिति के मौसम के बारे में जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने बताया कि तेज हवा तेज बारिश और तूफान की स्थिति में ट्रेन को संचालित किया जाता है या रेलवे स्टेशन पर कैसे खड़ा रखना चाहिए. इसके लिए इंजन के पायलट को प्रिकॉशन दिया जाता है. तेज हवा और साइक्लोन के दौरान ट्रेनों का संरक्षित संचालन करने का टिप्स दिया गया. उन्हें बताया गया कि जब चक्रवर्ती तूफान की संभावना व्यक्त की गई हो तो स्टेशन मास्टर वैसी स्थिति में ट्रेन के परिचालन को रोक देंगे और ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए सिग्नल नहीं देंगे. मौसम की जानकारी लोको पायलट और ट्रेन के गार्ड को दी जाएगी. उन्हें बताया जाएगा की आगे साइक्लोन आया हुआ है, इसलिए जब तक परिस्थिति अनुकूल नहीं बनती तब तक ट्रेन को आगे बढ़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा साइक्लोन या तेज हवा के मौसम में ट्रेन के दोनों दरवाजे और खिड़कियों को खुला रखना चाहिए, क्योंकि तेज हवा या साइक्लोन की गति के कारण यदि डब्बे के दरवाजा को बंद कर दिया जाए तो हवा के दबाव के कारण खतरा उत्पन्न हो सकता है. न केवल यात्री ट्रेन बल्कि गुड्स ट्रेन परिचालन में भी बिगड़े मौसम का प्रभाव पड़ता है. जब गुड्स ट्रेन से सीमेंट या कोयल जैसी वस्तु को भेजा जाता है, तब उसके ऊपर तर्पॉलिन किया जाता है. इसके अतिरिक्त धूल वाले कोई भी सामान को ढक कर लाया जाता है. मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, पीके राजहंस, कैरिज एंड वैगन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अमित सिंहा, दशरथपुर स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार, धरहरा स्टेशन प्रबंधक ललित कुमार, अभयपुर स्टेशन प्रबंधक सतीश चंद्र शर्मा, कजरा के रमेश कुमार, श्याम पुकार झा, धनोरी के राजा राम, मुंगेर के स्टेशन प्रबंधक राजीव कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version