अमृत भारत स्टेशन योजना के फेज टू में 12 मीटर चौड़ी बनेगी फूट ओवरब्रिज
मासांत तक अमृत भारत योजना का मुंगेर स्टेशन पर पूर्ण हो जायेगा काम
मुंगेर. मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष गुप्ता ने कहा कि मुंगेर होकर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के मांग यात्रियों द्वारा किया जा रहा है, जिसका विश्लेषण भी किया गया. लेकिन मुंगेर से खगड़िया रेल लाइन सिंगल है. डबल रेल लाइन बनने के बाद ही मुंगेर होकर ट्रेनों की संख्या बढ़ायी जा सकती है. वे बुधवार को मुंगेर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के निमार्ण कार्य का निरीक्षण उपरांत पत्रकारों से बात कर रहे थे.
लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए मुंगेरवासियों को अभी करना होगा इंतजार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

