मुंगेर. विश्व जनसंख्या दिवस पर शुक्रवार को जमालपुर कॉलेज जमालपुर एनएसएस इकाई द्वारा ””स्वस्थ्य जनसंख्या, समृद्ध जनसंख्या”” विषय पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां कॉलेज परिसर में कई फलदार व छायादार पौधे लगाये गये. अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश तथा संयोजन व संचालन एनएसएस पीओ डॉ चंदन कुमार ने किया. सर्वप्रथम कॉलेज के शिक्षक व विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया गया. साथ ही मुंगेर विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रभाग द्वारा दिए गए सुरक्षा घेरे से पौधों को सुरक्षित भी किया गया. प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि इस देश की जनता पेड़ों की कटाई को लेकर चिपको आंदोलन चला चुकी है. पर्यावरण प्रदूषण के इस दौर में हम सब अपनी प्राकृतिक आयु खो रहे हैं. विस्तृत जनसंख्या की औसत आयु लगातार कम होता जा रही है. पर्यावरण प्रदूषण को यदि व्यापक रूप से पेड़ लगा कर कम किया जाए और दैनिक उपभोग में जैविक कृषि से प्राप्त अनाज का अधिकाधिक सेवन किया जाये तो हमारी समकालीन जनसंख्या स्वस्थ और समृद्ध हो सकती है. एनएसएस पीओ ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस का उद्देश्य विभिन्न जनसंख्या मुद्दों पर लोगों की जागरूकता बढ़ाना है, जैसे कि परिवार नियोजन, लिंग समानता , गरीबी , मातृ स्वास्थ्य और मानव अधिकारों का महत्व आदि. जैसे खरपतवार और सुरक्षा घेरे के बिना पेड़ असुरक्षित है, वैसे ही यह पर्यावरण हमारी जनसंख्या का सुरक्षा घेरा है, प्रदूषण खरपतवार की तरह हमारी जीवन स्त्रोतों को सोख रहा है. मौके पर डॉ जकिया तसनीम, डॉ मुकेश कुमार, डॉ अजय कुमार प्रभाकर, डॉ अभिलाषा कुमारी, डॉ चंदा कुमारी, डॉ चंपकलता कुमारी, डॉ संजीव कुमार, डॉ विनोद रंजन, डॉ प्रेमनाथ, कार्यालय कर्मी रणजीत, अश्विनी, संजीव मिश्र, गौरव, श्याम कुमार, गुलशन कुमार, रितिका, नेहा, कुसुम, अंजली, करुणा, स्तुति, निकिता, रुचि, पल्लवी, खुशबू, कोमल, धीरज, सन्नी, राजकुमार, सिद्धांत, रवि आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें