मुंगेर. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा 64 वां जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर-15 बालक एवं अंडर-17 बालक-बालिका प्रतियोगता 205-26 का आयोजन 30 जुलाई तक कराया जायेगा. जिसको लेकर दोनों केटेगिरी के जिला स्तरीय टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. जिसके लिए 26 एवं 27 जुलाई को पोलो मैदान में खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जायेगा. अंडर-15 बालक वर्ग के खिलाड़ियों के लिए जन्म तिथि 1 जनवरी 2011 के बाद की होनी चाहिए. जबकि अंडर-17 बालक-बालिका खिलाड़ियों की जन्म तिथि 1 जनवरी 2009 के बाद की होनी चाहिए. विद्यालय द्वारा ऑनलाइन निबंधन दिये गये वेवसाइट पर होना जरूरी है.
संबंधित खबर
और खबरें