शिक्षा का अलख जगाने वाले शिक्षाविद सुभाष बाबू को दी गयी श्रद्धांजलि

नगर के एससीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विद्यालय के संस्थापक सह शिक्षाविद् स्व. सुभाष चंद्र साहा की पुण्यतिथि मनायी गयी.

By ANAND KUMAR | April 11, 2025 7:42 PM
feature

हवेली खड़गपुर. नगर के एससीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विद्यालय के संस्थापक सह शिक्षाविद् स्व. सुभाष चंद्र साहा की पुण्यतिथि मनायी गयी. विद्यालय के प्राचार्य सुभाष चंद्र के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों ने उनके तैलचित्र पर श्रद्धांजलि समर्पित की. प्राचार्य ने कहा कि सुभाष बाबू एक महान मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत थे. वे एक कर्मठ, समर्पित और छात्रों के प्रिय शिक्षक के रूप में सदैव याद किए जाएंगे. मौके पर सुरेंद्र मोहन शर्मा, रोहित कुमार यादव, कमलेश कुमार पांडे, केशव कुमार सिंह समेत विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर नगर के झील पथ स्थित सुभाष चंद्र कादंबरी साहा सरस्वती विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य अजय कुमार के संयोजन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय में स्थापित शिक्षाविद सुभाष बाबू की प्रतिमा पर प्रबुद्ध नागरिकों, समाजसेवियों और विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. मौके पर स्व. सुभाष बाबू की धर्मपत्नी अवकाश प्राप्त शिक्षिका कादंबरी साहा और आरएसएस के मुंगेर विभाग प्रचारक देवेंद्र प्रसाद विशेष रूप से मौजूद थे. मौके पर संजीव कुमार, राहुल कुमार झा, अजीत कुमार सिंह, राकेश चंद्र सिन्हा, अनामिका कुमारी, कंचन कुमारी, मेनका झा मौजूद थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version