तारापुर. प्रखंड के लौना गांव स्थित संस्कार विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं एवं व्यवस्थापक मंडल के सदस्यों द्वारा कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गयी. कैंडल मार्च को तारापुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख संजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मार्च का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवकुमार सिंह ने किया. कैंडल मार्च गांव के त्रिलोकी स्थान से आरंभ होकर गांव का भ्रमण करते हुए परसा चौक स्थित तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह के आवास पर जाकर समाप्त हुई. जहां विद्यालय के निदेशक गुलजारी लाल नंदा ने विधायक को ज्ञापन सौंपा और आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की. विधायक ने आश्वस्त किया कि आज का भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का भारत है. कोई भी आतंकवादी बख्शा नहीं जाएगा. कैंडल मार्च में विद्यालय के शिक्षक राहुल कुमार, रिमझिम कुमारी, सुमन कुमार, गौरव कुमार, चांदनी कुमारी सहित स्कूली छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण बुद्धिजीवी शामिल हुए. मार्च में पाकिस्तान होश में आओ, अब यह आतंकवाद नहीं चलेगा, पाकिस्तान चोर है जैसे नारे लगाये गये. इसके उपरांत परसा चौक स्थित महावीर मंदिर के समीप मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें