प्रतिनिधि, मुंगेर/ टेटियाबंबर. तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व क्षेत्र की सभी पुल-पुलिया का निर्माण कर लिया जायेगा. उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को टेटियाबंबर व संग्रामपुर प्रखंड को जोड़ने वाली महाने नदी व केनाल पर बनने वाले पुल निर्माण स्थल का निरीक्षण करते हुए कही. विधायक ने कहा कि टेटियाबंबर और संग्रामपुर प्रखंड के बीच महाने नदी पर पुल का निर्माण 10 करोड़ 10 लाख की लागत से किया जायेगा. जबकि नौनाजी पंचायत अंतर्गत भंडार बासा गांव के समीप महाने नदी और टेटिया पंचायत के चंपाचक गांव के समीप महाने नदी से निकले केनाल पर 4 करोड़ 40 लाख की लागत से पुल का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पुल निर्माण के लिए निविदा निकाली गयी है. शीघ्र ही पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जायेगा. चंपाचक के समीप पुल का निर्माण हो जाने से टेटियाबंबर प्रखंड के लोगों को 15 किलोमीटर घूम कर प्रखंड मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. इससे प्रखंड मुख्यालय की दूरी भी कम हो जायेगी. वहीं टेटियाबंबर और संग्रामपुर प्रखंड के लोगों को भी आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना मेरी प्राथमिकता है. मौके पर मुखिया सुरेश यादव, समाजसेवी अजीत कुमार उर्फ मुन्ना यादव, विकास यादव, पूर्व मुखिया पंकज सिंह, पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र झा, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व उप प्रमुख संजय साजन, मनोज यादव उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें