मुंगेर में फिर से 2 मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा, प्रति पिस्टल 2000 पर मकान मालिक ने किराये पर दिया था घर

बिहार ही नहीं देश के अन्य राज्यों में भी चुनाव का समय आते ही मुंगेरिया हथियारों का डिमांड बढ़ जाती है. मुंगेर लोकसभा सीट के लिए 13 मई को वोट डाले जायेंगे. जिसके कारण अवैध हथियार की मंडी यहां सज चुकी है. दुसरी ओर पुलिस भी हथियार कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने इस बार सफियासराय थाना क्षेत्र के पड़हम गांव में दो मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन करते हुए मकान मालिक सहित तीन हथियार कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.

By Anand Shekhar | May 5, 2024 10:45 PM
feature

Munger News: मुंगेर के सफियासराय थाना क्षेत्र के पड़हम गांव में पुलिस ने रविवार की सुबह छापेमारी कर घर में संचालित दो मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. पुलिस ने मकान मालिक मो. तारिक अनवर सहित दो कारीगर को भी गिरफ्तार किया है. जबकि मौके पर से 4 अर्धनिर्मित पिस्टल, मैगजीन, बैरल, 8 जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया.

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली पड़हम निवासी मो. तारिक अनवर अपने घर को किराये पर देकर मिनीगन फैक्टरी का संचालन करवा रहा है. एसडीपीओ सदर राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तारिक के घर पर छापेमारी की. जहां से दो मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया. पुलिस ने गृह स्वामी मो. तारिक अनवर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. महताब एवं बनौधा गांव निवासी मो. बदरूद्दीन उर्फ मन्नु को हथियार बनाते गिरफ्तार किया.

पुलिस ने मौके पर से 2 बेस मशीन, 4 अर्धनिर्मित पिस्टल, 2 अर्धनिर्मित बैरल, 2 अर्धनिर्मित मैगजीन, 8 जिंदा कारतूस, 2 ड्रील मशीन सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया. गिरफ्तार तीनों हथियार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जबकि इस कारोबार में कुछ और लोगों की संलिप्तता सामने आयी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

प्रति पिस्टल दो हजार पर मकान मालिक से हुआ था करार

एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गिरफ्तार मकान मालिक मो. तारिक अनवर उर्फ सब्बु ने पूछताछ के क्रम में बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. महताब और बनौधा गांव निवासी मो. बदरूद्दीन उर्फ मन्नु ने एक माह पहले उससे मकान हथियार बनाने के लिए किराये पर लिया था.

बातचीत के दौरान तय हुआ कि प्रति पिस्टल दो हजार रुपये मकान किराया दिया जायेगा. वहीं हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीनें बिजली से चलेंगी और बिल का भुगतान कारीगर खुद करेंगे. जिसके बाद तारिक ने उसे मिनीगन फैक्ट्री चलाने के लिए अपना घर दे दिया. लेकिन हथियार फिनिस होने से पहले ही पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया.

4 पिस्टल आपूर्ति करने को मिला था आर्डर

एसपी ने बताया कि मो. महताब और मो. बदरूद्दीन को अवैध हथियार के एक डीलर ने चार हथियारों की आपूर्ति करने के लिए आर्डर दिया था. पुलिस छापेमारी से बचने के लिए इन दोनों से अपने घर से 20 किलोमीटर दूर सफियासराय थाना क्षेत्र के पड़हम में किराये पर मकान लिया और हथियार बनने का काम हाल ही में शुरू किया. लेकिन पुलिस मामले का उद्भेदन करने में सफल रही. जिसके कारण फिनिसिंग होने से पहले ही चारों हथियार अर्धनिर्मित अवस्था में बरामद कर लिया गया.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार हथियार निर्माता ने उस हथियार कारोबारी का भी नाम बताया, जिसने उसे चार पिस्टल आपूर्ति करने का आर्डर दिया था. पुलिस उस व्यक्ति की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

जेल से निकलने के बाद फिर शुरू कर देता है हथियार निर्माण

एसपी ने बताया कि मो. महताब और मो. बदरूद्दीन पेशेवर हथियार कारीगर है. वह मिनीगन फैक्ट्री संचालन करने के आरोप में कई बार जेल जा चुका है. जेल से जमानत पर रिहा होकर आने के बाद फिर से हथियार निर्माण के कारोबार में जुट जाता है. पुलिस दोनों के खिलाफ मुफस्सिल और अन्य थानों में दर्ज प्राथमिकी की जानकारी इकट्ठा की जा रही है. ताकि इस बार इन दोनों कारीगरों को न्यायालय से जमानत न मिल सके.

Also Read: मुंगेर का कुख्यात अपराधी दुलो मंडल ससुराल से गिरफ्तार, दोहरे हत्याकांड में चल रहा था फरार

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version