मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने दो दिनों में बाकरपुर सलेमपुर बगीचा एवं डीह गांव में छापेमारी कर दो मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. इस दौरान पुलिस ने दो हथियार निर्माता को जहां गिरफ्तार किया, वहीं दो अर्धनिर्मित पिस्टल भी जब्त किया है. साथ ही अवैध हथियार बनाने का सामान जब्त भी किया. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सोमवार की दोपहर मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना मिली कि सीताकुंड डीह निवासी दुखन मंडल अपने घर के बगल में झोपड़ी में अवैध हथियार का निर्माण कर रहा है. मुफस्सिल थाना पुलिस ने तत्काल वहां छापेमारी कर एक मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया और हथियार बनाते दुखन मंडल को गिरफ्तार किया. मौके पर पुलिस ने एक अर्धनिर्मित पिस्टल, बेस मशीन, ड्रिल मशीन एवं हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया. जबकि रविवार को मुफस्सिल थाना पुलिस ने बाकरपुर सलेमपुर आम बगीचा के बीच झाड़ी में संचालित एक मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया था. पुलिस ने हथियार बनाने बाकरपुर निवासी मो. रफी आलम को गिरफ्तार किया. जबकि मौके पर से एक अर्धनिर्मित पिस्टल, बेस मशीन, अर्धनिर्मित बैरल, अर्धनिर्मित स्लाइडर सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान जब्त किया. एसपी ने बताया कि हथियार निर्माण, तस्करी व खरीद-बिक्री के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें