रास्ता विवाद में दो पक्ष हुए आमने-सामने, ट्रैफिक डीएसपी व विधायक ने पहुंच कर कराया शांत

थाना की घेराबंदी की जाय. लेकिन मुहल्ले के 90 प्रतिशत लोग मंदिर तोड़ने के खिलाफ थे.

By BIRENDRA KUMAR SING | July 8, 2025 7:12 PM
an image

अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक पर मुहल्ले वालों ने छोड़ा मुंगेर शहर के कटघर मुहल्ले में में निर्माणाधीन यातायात थाना की चाहरदिवारी और मंदिर तोड़ कर रास्ता की मांग को लेकर मुहल्ले के दो पक्ष आमने-सामने है. जिसको लेकर ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन और विधायक प्रणव कुमार मुहल्ला पहुंच कर दोनों पक्षों को शांत कराया और मंदिर को बिना छेड़-छाड़ किये रास्ता देने का निर्णय हुआ. हालांकि अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक पर मुहल्ले वालों ने छोड़ दिया है. बताया जाता है कि कटघर में यातायात थाना का भवन बन रहा है. जो अंतिम चरण में है. दो-तीन दिन के बाद थाना के चारों ओर घेराबंदी होना था. लेकिन थाना के पीछे बसे 5-10 घर बसे है, जो 12 फीट रास्ता की मांग कर रहे थे. उनलोगों का कहना था कि थाना के पीछे जो मंदिर है उसे वहां से हटा कर 12 फीट का रास्ता दिया जाय. पहले रास्ते की व्यवस्था की जाए. उसके बाद थाना की घेराबंदी की जाय. लेकिन मुहल्ले के 90 प्रतिशत लोग मंदिर तोड़ने के खिलाफ थे. जिसको लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये. मंगलवार को विधायक प्रणव कुमार एवं ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन कटघर पहुंचे और दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता की. जिसमें यह निर्णय हुआ कि मंदिर एक कोना में बना रहेगा. जबकि उसे सट कर जो पहले से गलीनुमा रास्ता है, उसे चौड़ा कर दिया जायेगा. जिसके बाद दोनों पक्ष शांत हो गये. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि जो निर्णय लिया गया है, उसे पुलिस अधीक्षक के पास रखा जायेगा. उसके बाद जैसा आदेश उनका प्राप्त होगा, वैसा काम किया जायेगा. इसको लेकर दिन भर कटघर मुहल्ले में सैकड़ों की भीड़ लगी रही और रास्ता को लेकर चर्चा होती रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version