110 बोतल शराब तस्करी मामले में दो लोगों को पांच-पांच वर्ष कारावास
नया रामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी बाजार में वर्ष 2017 में एनएच-80 पर एक ऑटो से 110 बोतल विदेशी शराब तस्करी मामले में सोमवार को उत्पाद के विशेष न्यायाधीश नितेश कुमार ने शराब तस्कर कारे चौधरी व ऑटो चालक पिंकू पासवान को दोषी पाते हुये पांच-पांच वर्ष कारावास की सजा सुनाई
By DHIRAJ KUMAR | August 4, 2025 10:48 PM
मुंगेर.
नया रामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी बाजार में वर्ष 2017 में एनएच-80 पर एक ऑटो से 110 बोतल विदेशी शराब तस्करी मामले में सोमवार को उत्पाद के विशेष न्यायाधीश नितेश कुमार ने शराब तस्कर कारे चौधरी व ऑटो चालक पिंकू पासवान को दोषी पाते हुये पांच-पांच वर्ष कारावास की सजा सुनाई. साथ ही दोनों को एक-एक लाख रुपये अर्थदंड की भी सजा दी गयी है. मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक पीयूष कुमार एवं अपर विशेष लोक अभियोजक मनोज कुमार सिंह ने बहस में भाग लिया. नया रामनगर थाना कांड संख्या 49/17 में सुनवाई करते हुये विद्वान न्यायाधीश ने उपलब्ध साक्ष्य एवं गवाहों के बयान के आधार पर दोनों अभियुक्तों को उत्पाद अधिनियम के तहत दोषी पाया था और सोमवार को सजा के बिंदू पर सुनवाई के दौरान न्यायालय ने पांच-पांच वर्ष कारावास की सजा मुकर्रर की. साथ ही एक-एक लाख रुपये अर्थदंड भी दी गयी है. जुर्माना की राशि जमा नहीं करने पर छह माह के अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. विदित हो कि 12 मार्च 2017 को नया रामनगर थाना पुलिस ने नौवागढ़ी बाजार स्थित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के सामने एक ऑटो से 110 बोतल विदेशी शराब बरामद की थी. जिसमें शराब कारोबारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चड़ौन गांव निवासी कारे चौधरी व ऑटो चालक पिंकू पासवान को अभियुक्त बनाया गया था.
शराब बरामदगी के मामले में अभिषेक व अमन दोषी करार
मुंगेर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .