– मुंगेर पुलिस लड़कियों के बेचने वाले गिरोह की जांच में जुटी, दिल्ली से मामला जुड़े रहने से हो रही परेशानी
टेटियाबंबर थाना पुलिस ने बरसंडा गांव से भागी दो लड़की को काफी मशक्कत के बाद उत्तर प्रदेश के अलीगढ से बरामद कर लिया. जो घरेलू विवाद से आक्रोशित होकर घर छोड़ कर भाग गयी थी. दोनों लड़कियों की कहानी में दिल्ली की एक महिला द्वारा बेचे जाने की बात सामने आयी है. जिसकी पड़ताल में मुंगेर पुलिस जुट गयी है. लेकिन बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच मामला केंद्र बिंदु में होने के कारण पुलिस को पड़ताल में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
पूछताछ में पुलिस को मिली कई अहम जानकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है