संग्रामपुर. संग्रामपुर थाना क्षेत्र में शराब निर्माण और तस्करी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार की देर शाम नियमित गश्ती के दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से 55.5 लीटर महुआ शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही शराब ढुलाई में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बलिया गांव के समीप गश्ती कर रही पुलिस वाहन को देख एक युवक मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा. तब पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया और मोटरसाइकिल के पीछे बंधी बोरी को बरामद किया. बोरी की तलाशी लेने पर उसमें 24.5 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. जबकि भाग रहे एक तस्कर थाना क्षेत्र के कारीकोल निवासी सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं थाना क्षेत्र के महाराणा चौक नंवगाई के समीप संदेह के आधार पर एक अन्य मोटरसाइकिल सवार को रोका गया. तलाशी लेने पर बाइक पर रखे बैग से 31 लीटर देसी शराब बरामद हुई. इसके बाद बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. कारोबारी टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के कटियारी गांव निवासी कृष्ण कुमार यादव है. प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि दोनों आरोपित शराब की खेप पहुंचाने की फिराक में थे. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें