बेगूसराय से मुंगेर स्मैक डिलेवरी करने आया दो तस्कर गिरफ्तार, 19.52 ग्राम स्मैक बरामद

गिरफ्तार सप्लायर बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी बलबीर यादव और प्रदीप यादव है.

By BIRENDRA KUMAR SING | July 9, 2025 7:51 PM
an image

मुंगेर

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सूचना मिली कि बेगूसराय की ओर से स्मैक लेकर मोटर साइकिल से दो तस्कर मुंगेर डिलेवरी देने आ रहा है. सूचना पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार की रात 10:30 बजे एनएच-333 बी पर चंडिका स्थान के समीप वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान पुल की तरफ से आ रही बीआर9डी- 5872 नंबर की मोटर साइकिल सवार बलबीर यादव के पास से पॉलीथीन में पैक 19.52 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. गिरफ्तार सप्लायर बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी बलबीर यादव और प्रदीप यादव है. इसको लेकर वासुदेवपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि दोनों स्मैक की डिलेवरी देने मुंगेर आ रहा था. जिसको स्मैक की डिलेवरी दिया जाना था उसकी शिनाख्त हो चुकी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बलवीर पहले भी शराब मामले में जेल जा चुका है.

पुलिस स्मैके खिलाफ चलायेगी विशेष छापेमारी अभियान

विदित हो कि तीन दिन पूर्व वासुदेवपुर थाना पुलिस ने चंडिका स्थान मुहल्ले में सामुदायिक भवन में छापेमारी कर दो स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से पुलिस ने 4.85 ग्राम स्मैक बरामद किया था. एक साल पूर्व कोतवाली थाना पुलिस ने लालदरवाजा में छापेमारी कर 6 स्मैकर व सप्लायर को गिरफ्तार किया था. जिससे मिले इनपुट पर मुंगेर पुलिस ने बेगूसराय पुलिस के सहयोग से साहेबुपर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में छापेमारी कर 350 ग्राम स्मैक पुलिस ने बरामद किया गया था. एक वर्ष पूर्व मुफस्सिल थाना पुलिस ने भी स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया था. एसपी ने कहा कि बेगुसराय के रघुनाथपुर से स्मैक की आपूर्ति मुंगेर में की जा रही है. बेगूसराय एसपी से बात कर मुंगेर और बेगूसराय पुलिस रघुनाथपुर गांव में स्मैक के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version