हरिणमार के बुढ़वा घाट में नहाने के दौरान दो किशोरी डूबी, परिजनों में मचा कोहराम

घटना के बाद परिजनोें में कोहराम मच गया है और गंगा तट पर लोगों की भीड़ लगी है

By RANA GAURI SHAN | July 10, 2025 7:25 PM
an image

बरियारपुर

बताया जाता है कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज सुबह झौवाबहियार निवासी कुमोद मंडल का 14 वर्षीय पुत्री शोभा कुमारी एवं तेलिया बथान खगड़िया निवासी रोशन मंडल का 17 वर्षीय पुत्री गुंजा कुमारी बुढ़वा गंगा घाट नहाने गयी थी. नहाने के क्रम में गंगा की गहरे पानी में चली गई और डूब गयी. पुत्री की गंगा में डूबने की खबर सुनते ही शोभा कुमारी की माता सीता देवी एवं गुंजा कुमारी की माता पूनम देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गुंजा कुमारी अपने मौसी सीता देवी के यहां आई थी. वह बीए पार्ट वन की छात्रा थी और बिहार पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रही थी. जबकि शोभा कुमारी मध्य विद्यालय मानिक मंडल टोला में वर्ग अष्टम की छात्रा थी. हरिणमार थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि बुढ़वा गंगा घाट में दो बालिका की डूबने की खबर पर पुलिस बल को बुढ़वा गंगा घाट भेज दिया गया है जो एसआरडीएफ टीम के साथ मृतिका के शव को खोजने में सहयोग कर रही है. उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम दिन के 3 बजे पहुंची जो साथ में एक वोट लेकर आए हैं उसी बोट के द्वारा शव को खोजी जा रही.

कहते हैं अंचल अधिकारी

अंचल अधिकारी रवीना गुप्ता ने बतायी कि बुढ़वा घाट में दो किशोरी की डूब कर मौत होने की जानकारी प्राप्त होते ही जिला से एसडीआरएफ टीम मंगाई गई है जो दोनों के शव को खोज रहे हैं. झौवाबहियार पंचायत मुखिया मीरा देवी से भी बात कर उन्हें सहयोग करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version