शराब के नशे में दो युवक गिरफ्तार

दोनों शराबी का मेडकिल जांच किया गया तो शराब सेवन की पुष्टि हुई. जिसके बाद दोनों शराबी युवक को जुर्माना के लिए मुंगेर न्यायालय भेज दिया गया.

By ANAND KUMAR | April 24, 2025 8:00 PM
feature

असरगंज : असरगंज बाजार के समीप गश्ती कर रहे पीटीसी नरेंद्र कुमार ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो शराबी युवक को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त असरगंज बाजार स्थित कलाली मोड़ निवासी अर्जुन साह का पुत्र सुधांशु कुमार और तारापुर थाना क्षेत्र के प्यारपुर निवासी जय प्रकाश सिंह का पुत्र नीतीश कुमार है. दोनों शराबी का मेडकिल जांच किया गया तो शराब सेवन की पुष्टि हुई. जिसके बाद दोनों शराबी युवक को जुर्माना के लिए मुंगेर न्यायालय भेज दिया गया. —————————————————- बाद बच्चों से थाली धुलवाने पर अभिभावकों ने किया विरोध असरगंज : प्रखंड के सर्वोदय मध्य विद्यालय सजुआ में प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत गुरुवार को मध्याह्न भोजन के बाद बच्चों से थाली धुलवाने का मामला सामने आया है. जानकारी मिलने पर अभिभावक विद्यालय पहुंचे और विरोध किया. अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह पर लापरवाही का आरोप लगाया कि रसोईया से थाली नहीं धुलवा कर बच्चों से थाली धुलवाया जा रहा है. अभिभावक मनीष कुमार ने इसकी जानकारी बीपीआरओ सह बीइओ अमित कुमार को दी. इस संबंध में बीइओ ने बताया कि बच्चों से थाली धुलवाने के मामले की जांच की जायेगी. ————————————————— अगलगी में दो लाख की संपत्ति जलकर राख बरियारपुर : रतनपुर पंचायत के उब्भीवनबर्षा काली मैदान के समीप बसे एक झोपडी में गुरुवार को खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई. बताया जाता है कि अमर मंडल के परिजनों द्वारा चूल्हा पर खाना बनाया जा रहा था. तभी चूल्हे से निकली चिंगारी ने अमर के दो झोपड़ी को अपनी आगोश में ले लिया और झोपड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गया. जिससे आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करने लगे. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक अमर मंडल की दोनों झोपडी जलकर राख हो गई. इस अगलगी में अमर मंडल के घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य समान जलकर राख हो गये. लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई. ———————————————— उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए उपेन्द्र व नवल हवेली खड़गपुर : खड़गपुर विधिज्ञ संघ के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा में सभी अभ्यर्थियों का नामांकन प्रपत्र वैध पाया गया. जबकि उपाध्यक्ष पद पर उपेंद्र प्रसाद सिंह एवं नवल किशोर प्रसाद केसरी निर्विरोध निर्वाचित हुए. वहीं महासचिव, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए 29 अप्रैल को मतदान होगा. अध्यक्ष पद के लिए मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, सुरेश कुमार एवं लक्ष्मी प्रसाद यादव, महासचिव पद पर जयप्रकाश साह, सकलदेव कुमार, मुकेश कुमार एवं मनोज कुमार पाठक तथा कोषाध्यक्ष पद पर रामनाथ पंडित एवं मृत्युंजय मिश्रा अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. यह जानकारी चुनाव अधिकारी नरेश प्रसाद तांती एवं सहायक चुनाव अधिकारी तेज नारायण सिन्हा ने दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version