मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय एनएसएस इकाई ने साइबर सुरक्षा पर ऑनलाइन अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम (ईएलपी) कोर्स प्रारंभ किया है. ईएलपी कोर्स 30-दिवसीय हाइब्रिड मॉडल में संरचित पहल है. जिसे माई भारत पोर्टल और भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र, गृह मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से कार्यान्वित किया गया है. इसका उद्देश्य युवाओं को एक मिश्रित शिक्षण मॉडल के माध्यम से आवश्यक साइबर सुरक्षा कौशल से लैस करना है. जिसमें डिजिटल शिक्षण और क्षेत्र-आधारित प्रदर्शन दोनों शामिल है. एमयू के एनएसएस कॉडिनेटर डा. मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय नॉलेज इंस्टीट्यूशन के रूप में माई भारत पोर्टल पर पंजीकृत है. इस कोर्स के लिए बीस सीट निर्धारित किया गया है. जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तक है. इस कोर्स को करने के लिए माई भारत पोर्टल और मुंगेर विश्वविद्यालय के ईएलपी पर विद्यार्थियों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है. इस कोर्स को एनएसएस इकाई द्वारा 2 से 31 जुलाई तक 18 से 29 वर्ष के युवाओं के लिए संचालित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि साइबर सुरक्षा ईएलपी में दो भाग शामिल हैं. इसमें पहला – 14सी पोर्टल पर साइबर हाइजीन ऑनलाइन कोर्स भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र द्वारा डिजाइन किया गया. जो 12 घंटे का ऑनलाइन साइबर सुरक्षा पाठ्यक्रम सभी के लिए अनिवार्य है. वहीं दूसरा अनुभवात्मक शिक्षा 120 घंटे का है. ऑनलाइन कोर्स के सफल समापन के बाद युवा प्रतिभागियों को फील्ड वर्क के माध्यम से व्यावहारिक शिक्षा के लिए ज्ञान संस्थान से कुछ परियोजनाओं पर कार्य कराया जायेगा. जिसमें 40 घंटे का कार्यशाला और 80 घंटे का फील्ड वर्क होगा.
संबंधित खबर
और खबरें