बेमौसम बारिश ने गेहूं की फसल को किया बर्बाद, किसानों में मायूसी

झमाझम बारिश ने गेहूं की फसल को बर्बादी के कगार पर ला दिया है.

By ANAND KUMAR | April 18, 2025 7:18 PM
feature

प्रतिनिधि, तारापुर/ हवेली खड़गपुर/ टेटियाबंबर बेमौसम बारिश ने किसानों के मेहनत पर पानी फेर दिया है. पिछले एक सप्ताह से रूक-रूक कर हो रही बारिश ने सबसे ज्यादा गेहूं के फसल को नुकसान पहुंचाया. किसानों के खेतों में लगे गेहूं व काटे गये गेहूं की फसल बारिश में पूरी तरह भींग गया है और उसमें अंकुरित होने लगा है. जिससे किसानों में मायूसी छायी है और सरकार से फसल क्षति की गणना कर मुआवजा की आस लगाये हैं. तारापुर : पिछले एक सप्ताह से हो रही झमाझम बारिश ने गेहूं की फसल को बर्बादी के कगार पर ला दिया है. जिससे किसान मायूस हो गये हैं और सरकार से मुआवजा की आस लगाये बैठे हैं. धौनी गांव के किसान संजय चौधरी, शंभू शरण चौधरी, सुधीर चौधरी, मधुरा गांव के किसान निवास कुमार, सौरव कुमार, सत्येंद्र नारायण ने कहा कि बारिश से गेहूं की फसल को पूरी तरह से नुकसान पहुंचा है. पहली बारिश में उतना क्षति नहीं हुआ, जितना दोबारा बारिश से काफी नुकसान हुआ. गेहूं का बाली खेत में पानी जमने से भीग गया और उसमें अंकुरण हो गया. अब फसल बेचना तो दूर साल भर भोजन के लायक भी गेहूं की तैयारी नहीं हो पायेगा. अफजलनगर के पूर्व मुखिया शशि कुमार सुमन बताते हैं कि खुद के 10 बीघा में गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई. लागत पूंजी तो दूर खाने के लिए भी गेहूं खरीदने की नौबत आ गई है. इस संबंध में एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने कहा कि किसानों के खेत में पड़ी फसल नुकसान का सर्वे कराकर उच्चाधिकारी को भेजा जाएगा. ताकि किसानों को फसल नुकसान का मुआबजा मिल सके. हवेली खड़गपुर : गुरुवार की देर रात हुई बेमौसम बारिश से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों को भारी नुकसान हुआ. प्रखंड के अग्रहण गांव के सैंकड़ों एकड़ खेत में गेहूं की कटाई के बाद रखा फसल बारिश के पानी में बर्बाद हो गया और किसानों की परेशानी बढ़ गई. पिछले चार-पांच दिन पहले बारिश से गेहूं की फसल भींगने से किसान तो परेशान तो थे ही. दूसरी ओर गुरुवार की देर रात भी हुई तेज बारिश ने एक बार फिर किसानों के गेहूं फसल को नुकसान हुआ. हालांकि पिछले दिनों बीडीओ और बीएओ ने मुरादे, बहिरा और नाकी पंचायत के किसानों से मिलकर फसल क्षति की भी जानकारी ली थी. जबकि अग्रहण के सैंकड़ों बीघा में गेहूं की फसल बारिश से बर्बाद होने को लेकर पदाधिकारी द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया. जिससे किसानों में आक्रोष है. किसानों ने विधायक से फसल क्षति मुआवजा की गुहार लगाई है. टेटियाबंबर : प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. किसान शुभाकर मंडल ने बताया कि गेहूं की फसल को नुकसान होगा तो मूंग, मक्का व सब्जी की फसल को काफी फायदा होगा. उन्होंने बताया कि अत्यधिक तापमान के कारण मक्के के पौधे सूखने के कगार पर थे. लेकिन इस बारिश ने उन्हें राहत प्रदान की है. क्षेत्र के किसानों ने बताया कि पटवन के बावजूद खेतों से नमी गायब हो रही थी. लेकिन बारिश होने से अब मक्का, आम, लीची और मूंग की फसल को फायदा होगा. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों पर जलजमाव होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई और कीचड़युक्त सड़क में आवाजाही करना पड़ रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version