शतप्रतिशत अपलोड करें पुनरीक्षण प्रविष्टि : एसडीओ

एसडीओ कुमार अभिषेक ने सोमवार को नगर निगम के उप नगर आयुक्त हेमंत कुमार के साथ वैसे मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

By BIRENDRA KUMAR SING | July 14, 2025 10:29 PM
an image

मुंगेर.

एसडीओ कुमार अभिषेक ने सोमवार को नगर निगम के उप नगर आयुक्त हेमंत कुमार के साथ वैसे मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां पुनरीक्षण कार्य के दौरान कम प्रविष्टि पोर्टल पर अपलोड किया गया. एसडीओ ने बताया कि मतदाता सूची सत्यापन को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. कई बीएलओ द्वारा मतदाताओं के प्रपत्र की काफी कम प्रविष्टि पोर्टल पर अपलोड किया गया. जिसे लेकर उन्होंने शहरी क्षेत्र के उन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां कम प्रविष्टि पोर्टल पर अपलोड किया गया है. इस दौरान उन्होंने जहां बीएलओ को फटकार लगाते शतप्रतिशत मतदाताओं का भरा हुआ प्रपत्र पोर्टल पर अपलोगड करने का निर्देश दिया. वहीं वार्ड पार्षदों से मिलकर बीएलओ को इस कार्य में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने निरीक्षण के उपरांत बीएलओ के सुपरवाइजर के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक कर कर दो दिन के अंदर प्रपत्र भर कर जमा कर चुके मतदाताओं की प्रविष्टि पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version