Vande Bharat: बिहार को मिल सकती है एक और वंदे भारत की सौगात! फिजिबिलिटी रिपोर्ट का इंतजार

Vande Bharat: मुंगेर के धरहरा स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन की मांग तेज हो गई है. इसके अलावा स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए शौचालय और फुट ओवर ब्रिज की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. इस मामले में फिजिबिलिटी जांच कराने को लेकर प्रबंधक ने आश्वस्त किया है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 2, 2025 12:37 PM
an image

Vande Bharat: बिहार के मुंगेर जिले को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है. साथ ही जमालपुर-किऊल रेलखंड स्थित धरहरा स्टेशन पर यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाएं भी बढ़ने वाली हैं. जिलाध्यक्ष ने पिछली मीटिंग में उठाए गए भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन जमालपुर से हो, इसके बारे में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से जानकारी ली है. 

धरहरा स्टेशन पर एफओबी बनाने की मांग

इस पर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देऊस्कर ने पूरी तरह से आश्वस्त किया है.  इसके अलावा धरहरा स्टेशन पर दो नंबर प्लेटफॉर्म से स्टेशन परिसर तक आने-जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) और सार्वजनिक शौचालय की सुविधा होगी. मंगलवार को आसनसोल में संपन्न हुई मालदा-आसनसोल रेल मंडल कमेटी की बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया है.

वंदे भारत से एक्सप्रेस ट्रेनों पर लोड कम होगा

जिलाध्यक्ष ने बैठक में बताया कि जमालपुर मालदा रेल मंडल का अंतिम राजस्व देने वाला तीसरा बड़ा स्टेशन है. एशिया का पहला रेल कारखाना है. इन सब के बावजूद भी इसको लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इन सुविधाओं से मुंगेर के व्यापारियों और आमजनों को काफी राहत मिलेगी. वहीं, वंदे भारत के परिचालन से सुपर एक्सप्रेस पर लोड भी काफी कम हो जाएगा. इन सब पर महाप्रबंधक ने समय पालन, आरक्षण और फिजिबिलिटी जांच कराने को लेकर आश्वस्त किया है.

ALSO READ: ई बिहार है भैया… शादी के कार्ड पर लिखा “TRE4 Applicant”, हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version