पाइप लीकेज के करण तीन माह से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पेयजल

जमालपुर प्रखंड की परहम पंचायत वार्ड संख्या-8 में पिछले 3 माह से पाइप लीकेज के कारण लोगों को समुचित रूप से पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है

By AMIT JHA | July 14, 2025 10:33 PM
an image

जमालपुर.

जमालपुर प्रखंड की परहम पंचायत वार्ड संख्या-8 में पिछले 3 माह से पाइप लीकेज के कारण लोगों को समुचित रूप से पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पीएचइडी विभाग की लापरवाही के कारण इस वार्ड में जगह-जगह पाइप फट गए हैं. जिसके कारण लीकेज का पानी सड़कों पर बहकर बर्बाद हो रहा है. एक तरफ जहां लोगों को उपयोग के लिए पेयजल नहीं मिल रहा है तो दूसरी तरफ पाइप से निकलने वाले पानी के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बारिश के मौसम में वैसे ही मच्छर का प्रकोप बना रहता है और इस प्रकार की समस्या से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोगों ने कहा कि बारिश के मौसम में वैसे ही जल जनित बीमारी का प्रकोप बढ़ जाता है. जबकि विभाग की उदासीनता के कारण पिछले 3 माह से ऐसी स्थिति बनी हुई है. जिसको देखने वाला कोई नहीं है. स्थिति यह है कि जगह-जगह पाइप से पानी लीकेज के कारण दूसरे जगह पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. लोगों ने बताया कि 2 दिन पहले ही सड़क को तोड़कर लीकेज को ठीक किया गया था, लेकिन फिर भी वही स्थिति बनी हुई है. इस संबंध में वार्ड संख्या 8 के वार्ड सदस्य अजय कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 3 माह से वार्ड संख्या-8 में पेयजल की स्थिति काफी दयनीय है. जगह-जगह पाइप फट गया है. लोगों को पेय जलापूर्ति योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कई बार इसकी जानकारी पीएचइडी विभाग के अधिकारियों को दी है, लेकिन स्थिति जैसी की तैसी बनी हुई है. उन्होंने कहा कि तीन दिन पूर्व भी विभाग द्वारा लीकेज पाइप को ठीक करने के लिए मजदूर भेजा गया था, लेकिन सड़क खोदकर छोड़ दिया गया है और जगह-जगह अब भी पानी बहकर बर्बाद हो रहा है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version