शव घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
घंटों जाम में फंसे रहे यात्री, वाहनों की लग गयी रही लंबी कतार
मुंगेर. सड़क दुर्घटना में दो दिन पूर्व घायल सफियासराय थाना क्षेत्र के सिंघिया इंगलिश गांव निवासी 60 वर्षीय विनोद यादव की शुक्रवार की रात मौत हो गयी. इसके विरोध में शनिवार को गांव के समीप ही शव को सड़क पर रख कर स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच-80 को जाम कर दिया, जिससे घंटों यातायात प्रभावित रही और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर आक्रोशित ग्रामीण मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी व मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है