मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर डीसीएलआर ने की समीक्षा

मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर डीसीएलआर ने की समीक्षा

By AMIT JHA | July 23, 2025 12:48 AM
an image

प्रतिनिधि, जमालपुर मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान की शत प्रतिशत सफलता को लेकर मंगलवार को नगर परिषद में डीसीएलआर अनु कुमार ने पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. प्रभात रंजन और अंचल अधिकारी उज्जवल कुमार चौबे थे. डीसीएलआर ने कहा कि प्रत्येक बीएलओ को अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता से संपर्क बनाना है. जिन लोगों का गणना फॉर्म जमा हो गया है. उन लोगों से अब दस्तावेज भी लिया जाना है. जिस मतदाता का निधन हो गया है. उनका नाम विलोपित किया जाना है. किसी प्रकार की परेशानी या संदेह होने पर अधिकारी से संपर्क स्थापित किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि मुंगेर जिला में यह कार्य लगभग 92% पूरा कर लिया गया है. जमालपुर में भी कार्य पूरा होने का प्रतिशत यही है. उन्होंने पर्यवेक्षकों से कहा कि कार्य में अब मात्र चार दिन का समय है. जिसमें शत प्रतिशत कार्य पूरा किया जाना है. उन्होंने कहा कि इस कार्य में यदि बीएलए सहयोग नहीं कर रहे हैं तो जनप्रतिनिधियों से सहयोग लें. साथ ही पर्यवेक्षक अपने-अपने क्षेत्र के ब्लॉक लेवल ऑफिसर के साथ बैठक करें और सभी कागजात को दुरुस्त कर लें. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के ब्लॉक लेवल एजेंट से अनिवार्य रूप से संपर्क स्थापित कर उनसे सलाह लेने की बात कही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version