पंचायत उप-चुनाव को लेकर आज डाले जायेंगे वोट, ईवीएम लेकर बुथ पर रवाना हुए मतदानकर्मी

टीकारामपुर में मुखिया पद के लिए उपचुनाव होगा, जिसके लिए 16 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

By BIRENDRA KUMAR SING | July 8, 2025 6:30 PM
an image

– तीन पंचायतों में होना है मुखिया, सरपंच एवं वार्ड सदस्य का उपचुनाव, 15,918 मतदाता डालेंगे आज वोट

सदर प्रखंड के तीन पंचायतों में अलग-अलग तीन पदों पर बुधवार को पंचायत उप-चुनाव के लिए वोटिंग होगी. जिसे लेकर मंगलवार को मतदानकर्मी व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए. प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाए गए सामाग्री व वाहन कोषांग से पीठासीन पदाधिकारी से पार्टी मिलान कर उससे टैग कर ईवीएम मशीन व चुनाव सामग्री के साथ रवाना कर दिया गया.

उपचुनाव में 15,918 मतदाता करेंगे मतदान

बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन अधिकारी आरके राघव ने बताया कि तीन पदों के लिए तीन पंचायत में उप चुनाव होना है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा, जो 5 बजे शाम तक चलेगा. टीकारामपुर में मुखिया पद के लिए उपचुनाव होगा, जिसके लिए 16 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां 7482 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जबकि कुतलुपुर पंचायत में सरपंच पद के लिए चुनाव होगा. जिसके लिए 18 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां पर 7928 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसी तरह नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत में एक वार्ड में वार्ड सदस्य के लिए उपचुनाव होना है, जिसके लिए 1 बूथ बनाया गया है. जहां पर 508 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें. चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली जायेगी. सभी बूथों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी.

तीन पदों के लिए 9 प्रत्याशी है चुनाव मैदान में

सदर प्रखंड के टीकारापुर पंचायत में मुखिया पद के लिए उपचुनाव में पांच प्रत्याशी उपमा देवी, पांडव महतो, प्रभु दयाल शर्मा, राजीव, सुबोध साह चुनाव मैदान में है. जबकि कुतलुपुर पंचायत में सरपंच पद के लिए होने वाले उपचुनाव में दो प्रत्याशी रामविलास पासवान एवं विक्रम रविदास चुनावी मैदान में हैं. नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत में वार्ड सदस्य पद दीपक कुमार और पप्पू कुमार चुनाव मैदान में आमने-सामने है. विदित हो टीकारामपुर पंचायत के मुखिया कृष्णकांत सिंह की मौत जून 2024 में हो गयी थी. जिसके बाद यहां मुखिया का पद रिक्त हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version