ईस्ट कॉलोनी डीडी तुलसी सड़क की बदहाली पर गोलबंद हुए स्थानीय लोग
प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए पूर्व पार्षद अमर शक्ति ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के प्रति उदासीन है. सड़क के दोनों और रहने वाले लोगों के अतिरिक्त व्यवसाय करने वाले दुकानदार धूल के कारण परेशान हो चुके हैं. प्रतिदिन धूल उड़ाने से गंभीर बीमारी को आमंत्रण दिया जा रहा है. संवेदक और प्रशासन को बार-बार जानकारी देने के बावजूद अब तक सड़क का कालीकरण आरंभ नहीं हो पाया है. अगर 48 घंटे के अंदर कार्य आरंभ नहीं किया गया तो, जनता आंदोलन को तेज करेगी और जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है