48 घंटे में सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी

ईस्ट कॉलोनी स्थित डीडी तुलसी रोड पर मोरंग डालकर लगभग एक महीना से छोड़ दिया गया है.

By BIRENDRA KUMAR SING | April 27, 2025 8:34 PM
feature

ईस्ट कॉलोनी डीडी तुलसी सड़क की बदहाली पर गोलबंद हुए स्थानीय लोग

प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए पूर्व पार्षद अमर शक्ति ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के प्रति उदासीन है. सड़क के दोनों और रहने वाले लोगों के अतिरिक्त व्यवसाय करने वाले दुकानदार धूल के कारण परेशान हो चुके हैं. प्रतिदिन धूल उड़ाने से गंभीर बीमारी को आमंत्रण दिया जा रहा है. संवेदक और प्रशासन को बार-बार जानकारी देने के बावजूद अब तक सड़क का कालीकरण आरंभ नहीं हो पाया है. अगर 48 घंटे के अंदर कार्य आरंभ नहीं किया गया तो, जनता आंदोलन को तेज करेगी और जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version